Homeफीचर्डIND vs PAK: बीच मैच पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, रिजर्व डे...

संबंधित खबरें

IND vs PAK: बीच मैच पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, रिजर्व डे पर नहीं खेल पाएंगे हारिस रऊफ

एशिया कप 2023 के सुपर 4 की जंग में भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में आमने-सामने है। इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल रिजर्व डे पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी करते हुए नहीं नजर आएंगे। उन्हें मैच से पहले रविवार को मूल रूप से निर्धारित मैच के दिन, अपने दाहिने हिस्से में थोड़ी असुविधा महसूस हुई थी। जिसके चलते वह 5 ओवर की गेंदबाजी कर सके। इस दौरान उन्होंने 27 रन खर्च किए। हारिस रऊफ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अपना स्पष्टीकरण दे दिया है।

PCB ने बताया कि,”बाद में उन्हें एहतियाती MRI के लिए ले जाया गया, जिसमें कोई चोट नहीं आई। फिलहाल वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।”भले ही हारिस रऊफ चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। परंतु पाकिस्तान के पास गेंदबाजी के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसलिए पाकिस्तान के सेहत पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

इस मैच में पाकिस्तान अपने तीन तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और फहीम अशरफ पर निर्भर रहेगा। इसके अलावा शादाब खान उनके प्राथमिक स्पिनर के रूप में काम करेंगे, जबकि उन्हें टीम के गेंदबाजी संयोजन में इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान के अंशकालिक ऑफस्पिन का उपयोग करना पड़ेगा।

बताते चलें कि, रविवार को जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। उस दौरान शुरू में पाकिस्तान ने हारिस रऊफ को गेंद थमाया परंतु वह भारतीय बल्लेबाजों को अधिक परेशान करने में सफल नहीं हो सके। उनकी गेंदों का सामना करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आसानी से अर्धशतक जमाने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय