वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगा। 46 दिनों के भीतर ICC के इस इवेंट में प्रतिभाग करने वाली 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। उससे पहले वर्ल्ड कप के शेड्यूल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक बार फिर से वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की संभावना है। गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्म-अप मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी करने से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने असमर्थता जताई है।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकाबला के दिन होने वाले ‘गणेश विसर्जन’ और ‘मिलन उन नबी’ के कारण इस मैच के शेड्यूल में बदलाव करने का अनुरोध किया है।ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन यह चाहता है कि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 28 सितंबर को खेला जाने वाला वार्म-अप मैच एक दिन बाद यानी 29 सितंबर को खेला जाए। हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि,वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान बीते 27 जून को किया गया था। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होना था। परन्तु इसी दिन नवरात्रि का भी शुभारंभ हो रहा है। जिसके चलते भारत पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को शिफ्ट करना पड़ा। इस मुकाबले में हुए बदलाव के चलते पूरे शेड्यूल को व्यवस्थित करने के लिए कई अन्य बदलाव भी करने पड़े। एक बार फिर से उसी तरीके का संयोग बन रहा है।