वैसे तो राजनीतिक रूप से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के जानी-दुश्मन है। परन्तु इन दोनों टीमों के बीच जब भी क्रिकेट का मैच खेला जाता है, तो वहां खेल भावना दिखाने की कोशिश जरूर होती है। दोनों पक्षों की तरफ से यह दिखाया जाता है कि भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध चाहे जैसे हो परंतु वह क्रिकेट को एक साधारण मैच की तरह ही लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 की जंग में आमने-सामने है। बारिश के द्वारा मुकाबला बाधित होने और रिजर्व डे के चलते यह मैच अभी भी जारी है, परंतु उससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने अंगद नामक एक बेटे को जन्म दिया है। जिसको लेकर उनके पास दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं। इन सब के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज शहीन शाह अफ़रीदी ने रविवार को कोलंबो में मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर एक उपहार भेंट किया है। जिसका वीडियो शाहीन अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। इस वीडियो के कैप्शन में शाहीन अफरीदी ने लिखा कि,”प्रेम और शांति। बधाई हो! जसप्रीत बुमराह आपके घर बच्चे के जन्म पर । पूरे परिवार के लिए प्रार्थना। हम मैदान पर लड़ते हैं। मैदान के बाहर हम सिर्फ एक सामान्य इंसान हैं।”
जसप्रीत बुमराह ने शाहीन शाह अफरीदी के इस ट्वीट का जवाब भी दे दिया है। उन्होंने लिखा, “सुंदर संदेश, मेरा परिवार और मैं इस प्यार से अभिभूत है! हमेशा शुभकामनाएँ!”
बताते चलें कि, जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी दोनों अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। भारत और पाकिस्तान का पेस अटैक इन दो धुरंधरों पर काफी हद तक निर्भर करता है। ऐसे में इस एशिया कप और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को अपने प्रमुख गेंदबाजों से ढेर सारी उम्मीदें हैं। वहीं बेटे के जन्म के वक्त जसप्रीत बुमराह स्वदेश लौट गए थे। परंतु अब वापस आकर वह एक बार फिर से टीम से जुड़ गए हैं।