Homeworld cup 2023IND vs NZ:सेमीफाइनल में लगेगा दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा,दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम...

संबंधित खबरें

IND vs NZ:सेमीफाइनल में लगेगा दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा,दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम भी करेंगे शिरकत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। भारत,ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने इस मेगा इवेंट में अंतिम-4 में जगह बनाई है। पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का आयोजन अबतक बेहद शानदार रहा है। इस मेगा इवेंट ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को तो अपनी तरफ आकर्षित किया ही है। इसके रोमांच को देखकर अब फुटबॉलर भी अपने आप को इस खेल से दूर नहीं रख पा रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के भी इस महाकुंभ में शामिल होने की संभावना है। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम इन दिनों तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का दीदार करने मुंबई पहुंचेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर समेत तमाम क्रिकेटर और फिल्म जगत की हस्तियां भी पहुंच रही हैं।

दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम की बात करें तो वह यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के रूप में भारत आए हैं। आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने महिलाओं को सशक्त बनाने और क्रिकेट के माध्यम से समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ पार्टनरशिप की है।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम इस समय भले ही वर्ल्ड कप देखने आए हैं। परंतु वह अपने टीम का सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। दरअसल डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा था। इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले में से केवल तीन मैच में जीत दर्ज की थी। 6 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम ने 7वें पायदान पर रहकर किसी तरह से चैंपियन ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बचाई थी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय