भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबले में से 4 में जीत दर्ज की थी। उसने 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में जगह न बना पाने के चलते कप्तान बाबर आजम इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं। इस बात की चर्चा हो रही है कि, इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए बाबर आजम को खुद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए या फिर PCB को उन्हें कप्तान के पद से हटा देना चाहिए।
बाबर आजम की आलोचना करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है। परंतु कुछ आवाज अब उनके समर्थन में भी उठने लगे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कपिल देव ने बाबर आजम का बचाव किया है। कपिल देव का मानना है कि, किसी प्लेयर के तत्कालीन प्रदर्शन को देखकर उसपर तुरंत कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना चाहिए। यह वही बाबर आजम हैं, जिन्होंने पाकिस्तान टीम को नंबर वन बनाया था।
कपिल देव का बयान
रणवीर इलाहाबादिया के फेमस पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि,”आज आप कहेंगे कि बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है क्योंकि आप मौजूदा हालात देख रहे हैं। लेकिन उसी कप्तान ने 6 महीने पहले पाकिस्तान को नंबर-वन टीम बनाया था। जब कोई जीरो बनाता है तो 99% लोग कहेंगे कि उसे हटा दो और शतक बनाने वाले एक साधारण खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहेंगे कि वह अगला सुपरस्टार है।”
कपिल देव ने आगे कहा कि, “इसलिए वर्तमान प्रदर्शन के साथ मत जाओ। यह देखो कि उसने खेल को कैसे अपनाया है, वह कठिन परिस्थितियों में कैसे खेलता है, एक खिलाड़ी का एक या दो कम स्कोर देखने के बजाय दूसरी तरह आंका जाना चाहिए।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस बात की प्रबल संभावना है कि,आने वाले दिनों में बाबर आजम को सफेद बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी की दौड़ में इस समय सबसे आगे हैं।