Homeफीचर्डIND vs ENG: टीम इंडिया के चमकते सितारे जायसवाल ने तोड़ा विराट...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: टीम इंडिया के चमकते सितारे जायसवाल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और पहली पारी में 218 रन बनाते हुए अपने सभी टेस्ट विकेट गवा दिए, फिर जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया मैदान पर उतरी और बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे फिर जायसवाल ने एक रन बनाते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जायसवाल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

दरअसल, चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान जायसवाल ने 655 रन बनाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली, जोकि 5 मैचो की एक टेस्ट श्रृंखला में विराट द्वारा सबसे ज्यादा 655 रन लिए गए थे। वहीं अब जायसवाल ने 656 रन बनाते ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर हम बात करेंं टेस्ट मैच की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की तो इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का नाम पहले स्थान पर आता है, इनके बाद अब जायसवाल ने कोहली का दूसरा मुकाम छीन लिया। हालांकि अभी इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है और एक पारी अभी वाकी है जायसवाल को इस पारी में खेलने का मौका मिला तो उम्मीद है कि ये गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

दरअसल, अब तक भारत द्वारा खेले गए सभी टेस्ट मुकाबलों में गावस्कर ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होने साल 1971 व 1978-79 में वेस्टइंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में गावस्कर का बल्ला चला और ये क्रमश 774 व 732 रन बनाकर भारत के टॉप टेस्ट बल्लेबाज बन गए। वहीं इनके बाद यशस्वी जायसवाल का नाम आता है और फिर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नम्बर के खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली एक स्थान खिसखकर इस लिस्ट में शुमार हो चुके हैं।

एक टेस्ट श्रृंखला मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन खिलाड़ी

पहले खिलाड़ी सुनील गावस्कर
साल 1971 में 4 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन व 4 शतक
फिर साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन व 4 शतक

दूसरे खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में 5 मैच 700+ रन व 2 दौहरे शतक(अभी एक पारी वाकी है)

तीसरे खिलाड़ी विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में 4 मैचों के दौरान 692 रन व 4 शतक, फिर साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 655 रन 2 शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय