भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला स्टेडियम पर खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबला कुलदीप यादव(चाइनामैन) के लिए बेहद खास रहा, इस दौरान कुलदीप ने पांच विकेट झककर अंग्रेजी टीम को बड़ा सदमा देने का काम किया है। दरअसल, चाइनामैन ने पहले दिन के शुरूआती दो सेशन खेलते हुए ऐसा कर दिखाया जो आज तक टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पुराने इतिहास में कोई नहीं कर पाया।
Chipping away & how! 👌 👌
Kuldeep Yadav is putting up a show here in Dharamsala! 🙌 🙌
England 6 down as Ben Stokes is out LBW!
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0AQCT2IK4g
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
पिछले 100 सालों का इतिहास तोड़ा
दरअसल, चाइनामैन ने धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं, इनके इस रिकॉर्ड में सबसे खास बात ये रही कि 50 विकेट लेने में कुलदीप को सबसे कम 1871 गेंदे फेंकनी पड़ी, जोकि पिछले 100 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले ये पहले गेदबाज हैं। अब तक 21 पारियों में बांए हाथ का ये गेंदबाज 51 विकेट झटक चुका है।
34 वीं रैंक में शामिल हैं चाइनामैन
वहीं अगर सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें तो चाइनामैन का नाम 34वें स्थान पर आता है। जबकि पहले स्थान पर अनिल कुंबले का नाम आता है, जोकि 132 पारियों में 619 विकेट ले चुके हैं। इनके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन शामिल है, इन्होंने इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किये थे। ये अब तक 100वे टेस्ट मुकाबले में 511 विकेट ले चुके हैं।