मनाते रह गए सरफाज़ खान, 1 नहीं सुनने को तैयार हुए कप्तान, फिर पछतावे में रोहित शर्मा ने पीट लिया अपना सर..लेकिन..आखिर ऐसा हुआ क्या..आखिर क्यों रोहित शर्मा को सरफाज़ खान की बात न मानने पर अपना सर पीटना पड़ा? आइए आपको बताते हैं..!!
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच इस वक़्त धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खेल के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 100 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। लंच ब्रेक खत्म हुआ तो अनुभवी बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। रूट अभी कुछ गेंद ही खेल पाए थे कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सरफराज खान ने एक जोरदार अपील की।
दरअसल..
मनाते रह गए खान..नहीं माने कप्तान
• पारी के 26वें ओवर की पहली ही गेंद लेग साइड में रूट के बल्ले का हल्ला सा किनारा लेते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास गयी।
• ध्रुव जुरेल उस गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए।
• हालांकि, लेग स्लिप में खड़े सरफराज ने डाइव लगाते हुए गेंद को नीचे गिरने से पहले पकड़ लिया।
• सरफराज खान को पता था कि जो रूट के बैट का हल्का सा किनारा लगा है और उन्होंने अपील शुरू कर दी लेकिन अंपायर उस अपील से संतुष्ट नहीं हुए।
• ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने ध्रुव जुरेल से पूछा कि क्या बैट का किनारा लगा है।
• ध्रुव जुरेल ने सर हिलाते हुए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं चला था।
• इस बीच सरफराज खान..रोहित शर्मा को DRS के लिए मनाने की कोशिश में थे कि बैट से गेंद लगी है, लेकिन भारतीय कप्तान नहीं माने और इस बीच DRS का वक्त खत्म हो गया।
• इसके बाद जब बड़े स्क्रीन पर वीडियो रिप्ले देखा गया तो उसमें बैट से गेंद का हल्का सा किनारा लगता हुआ दिखा।
• तब रोहित शर्मा को एहसास हुआ कि उनसे चूक हो गई है और काश सरफराज खान की बात मानकर वह DRS ले लिए होते।
• बराबर कप्तान रोहित शर्मा को मनाते दिखने वाले सरफराज खान भी यह देख कर निराश नज़र आए।
यहाँ एक चीज़ तो हम मान गए..जिस वज़न की वजह से..जिस बॉडी टाइप की वजह से..टीम मैनेजमेंट और BCCI लंबे वक़्त से सरफ़राज़ खान को सलेक्ट नहीं कर रही..उसी वज़न और बॉडी टाइप के साथ..सरफ़राज़ खान गज़ब की फुर्ती दिखा रहे हैं..और..टीम में मौजूद ज़्यादातर खिलाड़ियों से बहतर फील्डिंग भी कर रहे हैं..बल्लेबाजी के तो क्या ही कहने..!!
सरफ़राज़ खान की गज़ब की फील्डिंग..गज़ब की बैटिंग..खेल के प्रति गज़ब की समझदारी और सूझबूझ के बारें में आप जो भी कहना चाहते हैं..कमेंट में कह सकते हैं..!!