Homeफीचर्डIND vs ENG: रजत पाटीदार हुए पांचवे टेस्ट मुकाबले से बाहर, पडिक्कल...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: रजत पाटीदार हुए पांचवे टेस्ट मुकाबले से बाहर, पडिक्कल को मिला मौका, देखें प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहीं पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पांचवा और अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर आज 7 मार्च से खेलना शुरू हो गया है, इस मुकाबले की प्रेक्टिस के दौरान भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई, जिस कारण ये प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए। वहीं इनके स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, इन्हें इस सीरीज में पांचवे खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू करने का मौका मिला है।

पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला में पांचवे खिलाड़ी की चमकी किस्मत

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान पांच भारतीय युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। दरअसल, यहां पांच खिलाड़ियों को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप व देवदत्त पडिक्कल को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला।

रजत पाटिदार का डेब्यू प्रदर्श नहीं रहा शानदार

जहां अधिकांश खिलाड़ियों का डेब्यू प्रदर्शन काफी यादगार रहा, तो वहीं रजत पाटिदार इस सीरीज में डेब्यू करने वाले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका डेब्यू कुछ खास देखने को नहीं मिला। दरअसल, इन्होंने दौरान तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियां खेलीं और इनमे इन्होंने मात्र 63 रन बनाए। वहीं आपको बता दें, इस धर्मशाला मुकाबले में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है इस प्रकार टीम इंडिया कई पेसर गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।

देखें भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रीकर भरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय