टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं और आज यानी 7 मार्च को धर्मशाला स्टेडियम पर 100वां टेस्ट मैच खेलने की शुरूआत कर चुके हैं। इससे पहले ये इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक विकेट लेते ही 500 विकेट लेने वाले दूसरे नम्बर के भारतीय खिलाड़ी बन गए, जबकि भारत में पहले स्थान पर अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले ने क्रिकेट इतिहास में 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट लिए हैं। हालांकि आज अश्विन अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। वहीं अब तक 147 साल के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट इतिहास में 100 से ऊपर मैच खेलने वाले 75 और खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
100वें टेस्ट मैच की खुशी में अश्विन का परिवार पहुंचा धर्मशाला
इस दौरान धर्मशाला स्टेडियम पर अश्विन की पत्नी और दोनों बेटियां भी पहुंची हुई थीं। जब रविचंद्रन को 100 वे टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रतीक चिन्ह के रूप में एक कैप सौंपा तो इस खिलाड़ी ने भावुक होतो हुए अपनी दोनों बेटियों को कैप पकड़ा दिया।
💯 reasons to celebrate the moment!#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid presents a special memento to @ashwinravi99 on the occasion of his 100th Test match 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vxvw5jQ1z1
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
अश्विन का टेस्ट करियर
आपको बता दें, इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक 99 मैचों में 187 पारियां खेलते हुए 507 विकेट झटके। वहीं इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 5 शतकीय पारियों की मदद से 3309 रन भी बनाए। इस दौरान अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 35 बार पांच या पांच से अधिक विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यहां इनके किसी एक मैच के सर्वश्रष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने सबसे कम 59 रन देकर 7 विकेट झटकने का काम किया।