Homeफीचर्डहिटमैन ने साधा गावस्कर के रिकॉर्ड पर निशाना, इंग्लैंड से पांचवे टेस्ट...

संबंधित खबरें

हिटमैन ने साधा गावस्कर के रिकॉर्ड पर निशाना, इंग्लैंड से पांचवे टेस्ट मैच की जीत रहेगी मुख्य आधार

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला का पांचवा और अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर 7 मार्च से खेला जाएगा, इस दैरान टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का निशाना इस मुकाबले की जीत पर रहेगा। ये पांचवा मैच जीतते ही हिटमैन सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगें। दरअसल, इस समय रोहित शर्मा की मेजबानी में खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके 3 मैच टीम इंडिया जीत चुकी है, जबकि इस सीरीज का एक मैच अभी वाकी है, इसे जीतते ही रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 10 वॉ टेस्ट मैच जीत जाएंगे और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। क्योंकि इस समय 9-9 मैचों की जीत के साथ दोनों टेस्ट कप्तान बराबरी पर हैं।

आपको बता दें, भारतीय की तरफ से टेस्ट मैचो में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तान का नाम विराट कोहली है जोकि अपनी मेजबानी में कुल 40 टेस्ट मैच जीत चुके हैं वहीं इनके बाद एम.एस धोनी का नाम आता जोकि 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके बाद सौरव गांगुली 21 मैचों की जीत के साथ, फिर मोहम्मद अजहरुद्दीन 14 मैचों की जीत के साथ आते हैं। फिर इनके बाद सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा 9-9 टेस्ट मैच की जीत के साथ बराबर चल रहे हैं। हालांकि एक और टेस्ट मुकाबला जीतते ही सुनील का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सबसे ज्याद टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली- 40 जीत
एमएस धोनी-
27 जीत
सौरव गांगुली-
21 जीत
मोहम्मद अजहरुद्दीन-
14 जीत
सुनील गावस्कर-
9 जीत
रोहित शर्मा-
9 जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय