Homeफीचर्डIND vs ENG: इन '2' बड़े कारणों के कारण Sarfaraz को प्लेइंग...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: इन ‘2’ बड़े कारणों के कारण Sarfaraz को प्लेइंग 11 में Rahul की जगह विवश हुए Rohit Sharma

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फेब को विशाखापट्नम में खेलना है मगर इस टेस्ट मुकाबले को शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की हालत खस्ती दिख रही है, एक तो मेहमान टीम के हाथों पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम वैसे ही दबाव में थी तो वहीँ दूसरा मुकाबला शुरू होने से पहले ही दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी KL Rahul और Jadeja चोट के कारण टीम से बाहर हो गये जिस कारण भारतीय टीम की मिडिल आर्डर बिलकुल कमजोर दिखने लगी है। भारतीय सेलेक्टरों ने इन बड़े खिलाड़ियों की जगह टीम में तीन युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर, सरफ़राज़ खान और सौरभ कुमार को मौका दिया है।

चोटिल KL Rahul और Ravindra Jadeja की जगह दूसरे टेस्ट में दो नये खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह बनेगी। एक तरफ जहाँ रविंद्र जडेजा का स्थान प्लेइंग 11 में कौन लेगा इस पर माथापच्ची चल रही है तो दूसरी तरफ KL Rahul के स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा सरफ़राज़ को खिलाने पर विवश हो गये हैं। तो आइये अपने इस रिपोर्ट में उन 2 बड़े कारणों पर नजर डाल लेते हैं जिस वजह से प्लेइंग 11 में KL Rahul की जगह सरफ़राज़ को खिलाने पर विवश हुए भारतीय कप्तान

  1. कमजोर दिख रही मिडिल आर्डर का सिर्फ सरफ़राज़ ही लगा पायेंगे बेड़ा पार

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में ना ही राहुल है ना ही कोहली और ना ही जडेजा जिस वजह भारतीय टीम की मिडिल आर्डर बिलकुल ही कमजोर हो गई है. तो वहीँ Gill और Shreyas Iyer जैसे खिलाड़ी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं जिस कारण उन पर भरोसा जाताना यानि की अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना है। भारतीय टीम के मिडिल आर्डर के इस दयनीय स्थिति को देखते हुए कप्तान रोहित सिर्फ सरफ़राज़ की तरफ विश्वास जताने वाले हैं क्यूंकि पिछले 3 सालों में भारतीय सरजमीं पर सरफ़राज़ से बेहतर और उनसे निरंतर किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाये हैं। सरफ़राज़ के आ जाने से भारतीय टीम के मिडिल आर्डर में विश्वसनीयता आ जाएगी। अगर हम सरफ़राज़ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आकड़ों पर नजर डालें तो वो काफी ही अद्भुत नजर आते हैं। सरफ़राज़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले गए 45 मुकाबलों 69.85 के औसत से 3912 रन बनाये हैं

  1. स्पिन के बहोत ही बेहतर खिलाड़ी हैं सरफ़राज़ खान

पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में एक हार्ड और टर्निंग ट्रैक पर खेलना चाहती है क्यूंकि हार्ड टर्निग पिचों पर स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट लगाना बेहद ही मुश्किल रहता है और ऐसी परिस्थितयों में मिडिल आर्डर में राहुल की जगह एक ऐसे बल्लेबाज की दरकार है जो स्पिन का बहोत ही अच्छा खिलाड़ी हो और सरफ़राज़ ने बीते तीन सालों में ये दिखा दिया है की वो sub continent की पिचों के महारथी खिलाड़ी हैं.

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा(कप्तान), जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय