Homeफीचर्डFaf Du Plessis का तूफ़ान आया..JSK को 34 गेंद में मैच जिताया.....

संबंधित खबरें

Faf Du Plessis का तूफ़ान आया..JSK को 34 गेंद में मैच जिताया.. RCB के लिए Good News लाया

Faf Du Plessis का तूफ़ान आया जॉबर्ग सुपर किंग्स को 34 गेंद में पूरा मैच जिताया RCB के लिए बड़ी Good News लाया

Faf का तूफ़ान आया..34 गेंद में मैच जिताया
20 गेंद पर 50 रन 14 गेंद पर 41 रन और सिर्फ 34 गेंद पर पूरा मैच खत्म यह आंकड़े साउथ अफ्रीका में खेले जा रही SA20 लीग के एक मैच के हैं। जहाँ जॉबर्ग सुपर किंग्स ने MI केपटाउन को फाफ डु प्लेसी और ल्यूस डू प्लोय की धुआंधार बैटिंग की बदौलत 10 विकेट से हरा दिया।

दरअसल, SA20 लीग का 23वां मैच 29 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स और MI केपटाउन के बीच खेला गया। बारिश के कारण मैच महज 8 ओवर का हुआ। लेकिन इस 8-8 ओवर्स के मैच में ही रनों की बरसात देखने को मिली। पहले MI केपटाउन और फिर जॉबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से।

JSK VS MI केपटाउन मैच का हाल
आपको बता दें मैच पहले निर्धारित समय पर और 20 ओवर के हिसाब से शुरू हुआ और केपटाउन की पारी में 6 ओवर का खेल हो भी गया था कि बारिश शुरू हो गई। जिस कारण खेल में काफी देर तक रुकावट आई। नतीजतन मैच को 8 ओवर्स का कराने का फैसला किया गया। केपटाउन ने इन 8 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए। कायरन पोलार्ड ने 10 गेंद पर 33 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसमें चार छक्के शामिल रहे। बारिश के कारण ओवर्स कम करने पड़े। ऐसे में जॉबर्ग सुपर किंग्स को 8 ओवर्स में टारगेट मिला 98 रन का। पावरप्ले भी सिर्फ दो ओवर का था। टारगेट काफी मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसी ने ल्यूस डू प्लोय के साथ मिलकर पहली गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों प्लेयर्स ने सब बॉलर्स को बराबरी से कूटा और टीम को महज 5.4 ओवर्स में टारगेट तक पहुंचा दिया। डु प्लेसी ने 20 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली, जबकि ल्यूस डू प्लोय ने 14 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। सुपर किंग्स की टीम को इस धुंआधार जीत का फायदा एक बोनस प्वाइंट के तौर पर मिला।

वैसे फाफ डु प्लेसी की इस धुंआधार पारी से RCB फैंस ज़रूर खुश होने वाले हैं क्योंकी बस कुछ ही महीनों में IPL 2024 की शुरुआत होनी और उससे पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने इस पारी यह साफ़ कर दिया है कि Ee Sala Cup Namde

RCB फैंस आपका क्या कहना है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय