Homeफीचर्डइमरान खान अपने ही हथियार से हुए घायल, सरकारी राज लीक करने...

संबंधित खबरें

इमरान खान अपने ही हथियार से हुए घायल, सरकारी राज लीक करने के मामले में कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इंमरानखान को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, आपको बता दें, इन्हें पाकिस्तानी कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुना दी, इसके पीछे जो बड़ा कारण निकलकर सामने आया है, हम उस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

इमरान को किस मामले में हुई सजा?

यह मामला 27 मार्च 2022 का एक रैली समारोह से जुड़ा है, उस समय ये एक रैली के दौरान कुछ दस्तावेज लहराते हुए दिखाई दे रहे थे और सरकार को गिराने की बात की जा रही थी, वो दस्तावेज ‘अंतर्राष्ट्रीय साजिश’ का सबूत थे, जिसके चलते इमरान खान और महमूद कुरैशी पर राजनैतिक लाभ प्राप्त करने के चक्कर में कुछ सरकारी जानकारी लीक करने के आरोप में ‘साइफर’ केस लगा दिया गया।हालांकि इमरान ने साल 2023 में इस आरोप को खारिज करते हुए अपने आपको बेगुनाह साबित करने का प्रयास भी किया, लेकिन इन पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए, कोर्ट ने इन्हें 10 साल की सजा सुनाई है।

इस मामले पर PTI ने दिया बड़ा संदेश

इमरान की इस पार्टी ने घटनाक्रम की पुष्टी करते हुए कहा, “कि यह मामला झूठा है और मीडिया व जनता को इससे दूर रखा गया है।” साथ ही इस मामले के बारे में विस्तार से पीटीआई ने एक व्हॉट्सएप संदेश में लिखा है, “हमारी कानूनी टीम इस फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देगी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मामले की लचर सुनवाई के तहत दो बार कार्यवाही को रद्द कर दिया था, मीडिया तथा जनता को पहुंचने का आदेश दिया गया था। फिर भी कानूनी टीम को जाने नहीं दिया गया और जल्दबाजी में निर्णय लिया गया। ऐसे में उम्मीद है कि तथ्यों के मद्देनजर सजा को निलंबित कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय