Homeफीचर्डIND vs AUS: चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी और...

संबंधित खबरें

IND vs AUS: चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी और अल्बानीज,75 साल की दोस्ती का मनाया जश्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज स्टेडियम पहुंचे है।अहमदाबाद स्टेडियम में BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय पीएम को सम्मानित किया है। जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है।जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने मोमेंटो देकर स्वागत किया।इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप प्रदान किए और गोल्फ कार्ट में बैठकर पूरे मैदान का चक्कर भी लगाया।

75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के 75 साल के लंबे समयांतराल से चली आ रही दोस्ती और आपसी सम्बन्ध का भी गवाह बन रहा है। दोनों प्रधानमंत्रियों के स्वागत में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ढेर सारे होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं।जिसपर ’75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट’ की पंचलाइन लिखी गई है। इन होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान दिग्गज खिलाड़ियों की तस्वीरें भी विद्यमान हैं। जो दोनों देशों की क्रिकेट रिश्ते को प्रदर्शित कर रही है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2023 में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में जीत दर्जकर टीम इंडिया 2-1 से आगे है। जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी है। ऐसे में चौथे टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय