HomeIND vs AUSIND vs AUS 4th T20:रायपुर स्टेडियम में बिजली का संकट,आखिर अंधेरे में...

संबंधित खबरें

IND vs AUS 4th T20:रायपुर स्टेडियम में बिजली का संकट,आखिर अंधेरे में कैसे…..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक खेले गए तीन मुकाबले में से दो में जीत दर्जकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है, परन्तु इस मुकाबले पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। दरअसल यह शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच है। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, इस स्टेडियम में इस मुकाबले को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में व्यवधान नजर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में साल 2018 में ही बिजली काट दी गई थी। क्योंकि इस स्टेडियम पर करोड़ों रुपए का बिजली बिल का कर्जा हो गया था। हालांकि अभी स्टेडियम में बिजली उपलब्ध है, परंतु वहां पर्याप्त क्षमता में बिजली नहीं है। जिसके चलते फ्लड लाइट्स लाइट आदि नहीं जलाई जा सकती हैं, इसलिए इस मुकाबले के लिए यहां फ्लड लाइट्स जलाने के लिए जनरेटर का प्रयोग किया जाएगा। क्रिकेट फैंस को इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनरेटर की मदद से मैच के दौरान स्टेडियम में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध रहेगी।

चौथे मुकाबले को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। रायपुर में होने वाले इस मुकाबले के दौरान लेजर लाइट शो का भी आयोजन होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे पहले इस स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड का एक वनडे मुकाबले भी खेला गया है, उस दौरान भी लेजर लाइट शो हुआ था। चौथे मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। जबकि दीपक चाहर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे, जो मुकेश कुमार की कमी को पूरा करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी बदलाव के दौर से गुजरेगी,क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं।

भारत संभावित प्लेइंग 11:-

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रिसिध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11:-

ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय