HomeIND vs AUSMukesh Kumar Marriage: ‘कमरिया करे लपालप.. लॉलीपॉप लागेलू’, तो इसलिए तीसरा टी-20...

संबंधित खबरें

Mukesh Kumar Marriage: ‘कमरिया करे लपालप.. लॉलीपॉप लागेलू’, तो इसलिए तीसरा टी-20 मैच नही खेले मुकेश कुमार ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला क्या आपको याद है? जी हाँ वही मुकाबला जिसमे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज नतमस्तक नजर आ रहे थे और शतकवीर जोश इंग्लिश ग्राउंड के चारों ओर छक्के-चौके बरसा रहे थे, याद करिए उस मैच में रवि बिश्नोई का वह 15वां ओवर जिसमें जोश इंग्लिश रवि बिश्नोई को 3 छक्के लगाते हैं। और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 151 रन तक पहुंच जाता है, यहां से ऑस्ट्रेलिया की टीम 230-250 रन बनाने की तरफ देख रही थी।

लेकिन तभी एंट्री होती है, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की मुकेश कुमार अपने 16वें ओवर में न सिर्फ रनों पर अंकुश लगाते हैं बल्कि रवि विश्नोई के पिछले ओवर में खर्च हुए 21 रनों के मुकाबले 10 रन खर्च करते हैं, साथ ही वह रन आउट के रूप में स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता भी दिखाते हैं। उनके अंकुश लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर की समाप्ति तक 203 रनों तक पहुंच जाता है, फिर मुकेश कुमार अपने स्पेल का अंतिम ओवर लेकर आते हैं और वह लास्ट ओवर में मार्कस स्टोइनिस और टीम डेविड जैसे तगड़े हीटर के सामने महज 5 रन खर्च करते हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 208 रन बना पाती है, जो भारत के लिए एक चेंज करने योग्य स्कोर साबित होता है।

ठीक इसी तरह तीसरे T-20 मुकाबले में कल जब ग्लेन मक्सेवेल भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे थे,हर गेंद पर फिरा-फिरा कर छक्के-चौके मार रहे थे,तब हर भारतीय फैन बस यही सोच रहा था कि इस सीरीज के सबसे असरदार दमदार और शानदार गेंदबाज़ मुकेश कुमार कहाँ हैं? यह मैच आखिर मुकेश कुमार क्यों नहीं खेल रहे?

इसकी वजह अब सामने आ गई है,भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा करते हुए कहा कि, “मुकेश कुमार नहीं खेल रहे हैं, वह अपनी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त हैं,हम उनको शुभकामनाएँ देते हैं।” अब मुकेश कुमार के हल्दी के रस्म से जुड़े वीडियोज भी सामने आ गए हैं।

हल्दी के रस्म में मुकेश कुमार ने अपने दोस्तों के संग जमकर ठुमके लगाए हैं। कमरिया करे लपालप.. लॉलीपॉप लागेलू वाले भोजपूरी गाने पर वह डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। मुकेश कुमार की होने वाली पत्नी का नाम दिव्या सिंह हैं। दोनों ने इसी साल सगाई की थी। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हल्दी के रस्म में दिव्या सिंह ने भी जमकर डांस किया है। जिसके वीडियोज सामने हैं।

SKY के अलावा BCCI ने भी सोशल मीडिया यह पर बताया है कि, “गुवाहाटी T-20 से पहले मुकेश कुमार ने खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया था। मुकेश की शादी हो रही है और इस वजह से उनको छुट्टी दी गई है। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है। रायपुर में चौथे T-20 के दौरान मुकेश टीम में शामिल होंगे।”

CRIC Informer

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार विवाह के बाद 4 दिसंबर को अपने पैतृक गांव काकड़कुंड में ग्रैंड रिसेप्शन देंने वाले हैं,जहां कई जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि,कौन से क्रिकेटर उनके रिसेप्शन में पहुंचने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय