Homeworld cup 2023World Cup 2023 में क्रिकेट फैंस ने तोड़े Viewership के सारे पुराने...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 में क्रिकेट फैंस ने तोड़े Viewership के सारे पुराने रिकॉर्ड, लाखों की संख्या में….

भारत की मेजबानी में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 रविवार को भारतीय टीम की हार के साथ समाप्त हो चुका है। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। BCCI की मेजबानी में खेला गया यह वनडे वर्ल्ड कप कई मामलों में बेहद खास रहा है। इस वर्ल्ड कप ने ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ढेर सारे डिजिटल उपकरण और माध्यम उपलब्ध होने के बावजूद क्रिकेट फैंस ने मैदान में पहुंचकर भी इस वर्ल्ड कप को सबसे अधिक प्यार दिया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए कुल मुकाबलों को देखने के लिए 1.25 मिलियन क्रिकेट फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे। मैदान में पहुंचकर क्रिकेट देखने के मामले में क्रिकेट फैंस ने पुराने सभी वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि, T20 फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते वनडे क्रिकेट का क्रेज दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। परंतु भारतीय दर्शकों ने इस बात को एक सिरे से खारिज किए जाने के काबिल बना दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में जितने फैंस मैच का लुफ्त उठाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे। वह संख्या साल 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से 66 प्रतिशत अधिक है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक 19 नवंबर 2023 को खेले गए फाइनल मैच से 6 मैच पहले ही दर्शकों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी थी। ICC ने मैदान में उपस्थित होकर मैच देखने वाले दर्शकों की कुल संख्या 12,50,307 बताई है। इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को 7,52,000 दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में 10,16,420 की संख्या में दर्शक मैदान में उपस्थित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय