Homeफीचर्डWorld Cup के इतिहास में भारतीय धुरंधरों की 4 ऐसी धीमी परियां,जिसके...

संबंधित खबरें

World Cup के इतिहास में भारतीय धुरंधरों की 4 ऐसी धीमी परियां,जिसके चलते Team India का बेड़ा हुआ गर्क

क्रिकेट या किसी भी खेल में ढेर सारे बड़े खिलाड़ी होते हैं। जो बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं,और खूब नाम कमाते हैं। किसी भी खेल में बड़ा खिलाड़ी होना एक बात है,परंतु बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी होना बड़ी बात है। रविवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने थी तो उस दौरान ऑनपेपर टीम इंडिया में बड़े-बड़े नाम थे। परंतु इस मुकाबले में बड़ा खिलाड़ी बनकर कोई भी सामने नहीं आया। जिसके चलते अंत समय में आकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने हथियार डाल दिए।

टीम इंडिया के खिताब हारने के कई कारण रहे हैं। परंतु उसमें से एक बड़ा कारण विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल की वह धीमी पारी रही है। जो उनके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत आई है। केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव लेते हुए 107 गेंद पर महज एक चौका जड़कर 66 रन बनाए, जिसके चलते भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवरों में 240 रनों तक ही पहुंच सका और अंत में टीम का बेड़ा गर्क हो गया।आइए भारतीय प्लेयर्स के द्वारा खेली गई तीन और ऐसी खराब परियों से आपको रूबरू कराते हैं, जिसके चलते टीम इंडिया से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दूर चली गई।

वर्ल्ड कप 2007 में सौरव गांगुली की मैच हराऊं पारी

वनडे वर्ल्ड कप 2007 में प्रतिभाग करने वाली 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें भारतीय टीम को श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमूडा के साथ ग्रुप B में रखा गया था। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहद मजबूत थी,टीम इंडिया में सौरव गांगुली,वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे बड़े नाम शामिल थे। भारतीय टीम को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए दो मुकाबले में जीत दर्ज करनी थी। परंतु इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बांग्लादेश जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम से परास्त हो गयी थी।

बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में 129 गेंद पर 66 रन बनाकर सौरव गांगुली विलेन बने थे। उनकी इस धीमी पारी के चलते भारतीय टीम 49.3 ओवर में 191 रन ही बना सकी थी। जिसे डेढ़ ओवर शेष रहते ही बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

World Cup 2015 के सेमीफाइनल में विलेन बने विराट और रहाणे

2015 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे के द्वारा 68 गेंदों पर खेली गई 44 रनों की पारी और विराट कोहली द्वारा बनाए गए ’13 गेंद पर 1 रन’, ने भारत को दबाव में ला दिया और पूरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 233 रनों पर सिमट गई।

World Cup 2019 के सेमीफाइनल में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने किया बेड़ा गर्क

साल 2019 में इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की धीमी पारी के चलते मुंह की खानी पड़ी थी। न्यूजीलैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में बनाए गए 239 रनों के जवाब में, शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने इस कदर धीमा बल्लेबाजी किया कि, भारत को यह मुकाबला गंवाना पड़ा। इस मैच में ऋषभ पंत ने 56 गेंद पर 32 रन बनाए थे, तथा हार्दिक पांड्या ने 62 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा एम एस धोनी(50 रन,72 गेंद) और दिनेश कार्तिक(6 रन,25 गेद) भी धीमें रहे थे। इन धीमी परियों के चलते भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ही सिमट गई,और भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय