वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक एक बार फिर से मुश्किल में पड़ गए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि,इमाम उल हक के कुछ प्राइवेट चैट लीक हो गए हैं। यह दूसरा मौका है जब इस तरीके का प्रकरण सामने आया है। जिसमें उनका नाम दिख रहा है और वह किसी महिला से प्राइवेट बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यह मामला उनके विवाह से महज कुछ दिन पहले प्रकाश में आया है। जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल इमाम का विवाह आगामी 25 नवंबर को होने वाला है। परंतु उससे पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का चैट लीक होने का मामला सुर्खियों में है।
27 वर्षीय पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का निकाह शनिवार को होना है, उसके एक दिन बाद उनका रिसेप्शन है। उससे पहले यह मामला सामने आने के बाद उनकी बदनामी हो रही है। वायरल चैट में बहुत सारी ऐसी बातें की गई है, जो एक सभ्य समाज की नजर में निंदनीय है।
Cricinformer Hindi इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि, यह चैट इमाम उल हक का ही है, क्योंकि यह हो सकता है कि उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए कोई और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा हो।
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इमाम उल हक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें 6 पारियों में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने कुल 162 रन बनाए थे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है।
यह पहला मौका नहीं है, जब इमाम उल हक इस तरीके की विवाद में फंसे हैं। इससे पहले साल 2019 में एक महिला ने उनके ऊपर,अपने और अन्य कई महिलाओं के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। तब उसने अपने और इमाम के बीच हुए व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था। पाकिस्तान में इस समय चैट लीक करने का मामला ट्रेंड में चल रहा है। आपको याद होगा अभी वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने बाबर आजम का निजी चैट लीक कर दिया था। जिसके चलते खूब बवाल मचा था।