HomeIND vs SA'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो…' पिच का रोना-रोने वालों को...

संबंधित खबरें

‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो…’ पिच का रोना-रोने वालों को वीरू ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने जीत के साथ इस दौर से घर वापसी की है। आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। केप टाउन में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 55 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए, वहीं साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 बन पाई। इसके बाद टीम इंडिया ने 80 रन बनाकर इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

इस मैच के दौरान कैपटाउन की पिच का व्यवहार जिस तरीके से रहा, उसको लेकर ढेर सारे सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि यह टेस्ट मैच महज 1.5 दिनों में समाप्त हुआ है। जिसको लेकर मैच की समाप्ति के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने नाराजगी जताई थी। अब इस लिस्ट में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल हो गया है। वीरेंद्र सहवाग ने केपटाउन की खराब पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों पर अपनी भड़ास निकाली है।

दरअसल जब भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर कोई मुकाबला खेला जाता है,तो उस दौरान यदि कोई टेस्ट मैच कम दिनों में समाप्त होता है, तो इन देशों के पूर्व खिलाड़ी भड़क जाते हैं, और भारत पर हमला बोलना शुरू कर देते हैं। इस बार वीरू ने उन्हें उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि,”आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार। 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म। इससे यह भी साबित होता है कि पिच पर अगर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है तो हम अपनी काबिलियत के साथ और ज्यादा खतरनाक हैं। बुमराह और सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया, यह 2024 की अच्छी शुरुआत थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय