भारत और दक्षिण के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई है। पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए मेजबानों को 7 विकेट ले पटखनी दी। इसी के साथ भारत का यह दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो गया है। भारतीय टीम ने अपने इस दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेला है। जिसमें से वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता,जबकि टी-20 और टेस्ट सीरीज ड्रा रहा। टेस्ट सीरीज के ड्रा होने पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर भड़क उठे हैं।
सुनील गवास्कर का मानना है कि, विपक्षी टीमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ धोखा कर रही हैं। इसके पीछे का तर्क भी उन्होंने दिया है। सनी का कहना है कि, विदेशी टीमें छोटी सीरीज करवाकर भारत को परिस्थियों से रूबर नही होने देती हैं। क्योंकि उस दशा में टीम इंडिया उन्हें मात देने में कामयाब हो जाएगी।
दरअसल केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान सुनील गवास्कर, इरफान पठान के साथ कमेंट्री कर रहे थे। जहां बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,”भारत को किसी भी देश के साथ सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। हम जहां भी खेलने जाते हैं, हमें वहां के माहौल में ढलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।“
सुनील गवास्कर यहीं नही रूके उन्होंने आगे कहा कि, “भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका की परिस्थियों में अपने आप को स्थापित करने में समय लग गया, इसलिए भारत को इस टेस्ट सीरीज में ड्रा पर संतोष करना पड़ा है। अगर इस टेस्ट सीरीज में 3 या 5 मुकाबले होते तो टीम इंडिया आसानी से सीरीज को जीतने में कामयाब रहती। सभी टीमें BCCI से सिर्फ फायदा निकालने में लगी हैं।”
इस दौरान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आवश्यक सलाह भी दिया और कहा कि, “भारत को किसी भी देश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। BCCI को अन्य बोर्डों के सामने यह शर्त रखनी चाहिए कि, हमें सीरीज के लिए दो से अधिक मैच दिए जायं या तो क्वालिटी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस मैच दिया जाए। दो मैचों की टेस्ट सीरीज सरासर गलत है।”