भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया के लिए यह दौरा बेहद शानदार रहा है। इस दौरे पर जहां भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी तथा वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है, वहीं टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। अब भारतीय टीम का मेन फोकस टी-20 वर्ल्डकप 2024 है। जिसकी तैयारी आगामी 11 से 17 अक्टूबर के दौरान खेली जाने वाली भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज से होगी। उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिससे आगामी टूर्नामेंट की तस्वीरे बिल्कुल साफ हो जाएंगी।
दरअसल इस समय टीम इंडिया के टी-20 कप्तान हार्दिक पांडया और सूर्यकुमार यादव दोनों चोटिल हैं। हार्दिक को वर्ल्डकप के दौरान चोट लगी थी। जब बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उनका पैर मुड़ गया था। उसके बाद से वह दोबारा मैदान पर नही लौट सकें हैं। IPL 2024 में उनके वापसी की सभांवना है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक की गैरमौजूदगी में टी-20 टीम की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के आखिरी टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में अभी उनके वापसी की उम्मीद नही है। इन परिस्थियों के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली के वापसी के संयोग बन रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपार्ट के मुताबिक, रोहित और विराट ने BCCI के सामने यह कन्फर्म कर दिया है कि, वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। रिपार्ट में यह कहा जा रहा है कि, रोहित और विराट की अभी फिलहाल के लिए टी-20 टीम में वापसी होगी, परन्तु टी-20 वर्ल्ड में ये दोनों खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगें या नही? यह बाद में तय किया जाएगा।
आपको बता दें, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में ‘टी-20 वर्ल्ड कप 2022’ के सेमीफाइनल के रूप में खेला था। जहां भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट देने के नाम पर लगातार टी-20 प्रारूप से दूर रखा जा रहा था। हालांकि अब इनके वापसी के रास्ते खुलते हुए नजर आ रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट फैंस के लिए एक सुखद खबर होगी।