HomeIPL2023IPL 2023:एक और मैच हारने पर टूट जाएगा दिल्ली का दिल, जानिए...

संबंधित खबरें

IPL 2023:एक और मैच हारने पर टूट जाएगा दिल्ली का दिल, जानिए प्वाइंट्स टेबल का सूरत-ए-हाल

IPL 2023 का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। इस सीजन अब तक कुल 40 मुकाबले खेले जा रहे चुके हैं। धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होने लगी है। मौजूदा अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें टॉप-4 में नजर आ रही हैं। परंतु अंक तालिका में सबसे नीचे अर्थात 10वें पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स इस समय मुश्किल में नजर आ रही हैं। उसके ऊपर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे केवल 2 मुकाबलों में जीत मिली है। बाकी छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से उसे आने वाले मुकाबलों में फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा।

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को यदि IPL 2023 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी छह मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। यदि वह एक भी मैच गंवाती है तो उसके लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। दरअसल IPL 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिस प्रकार से यह सीजन अभी तक घटित हुआ है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि इस वर्ष प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कम से कम 16 अंकों की दरकार होगी। इस हिसाब से यादि दिल्ली कैपिटल्स अपने बचे हुए 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो उसे 12 अंक मिलेंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ यदि दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 5 मुकाबले जीत पाती है तो उसके पास 14 अंक होंगे। ऐसे में उसके पास प्लेऑफ तक पहुंचने को लेकर अगर-मगर की स्थिति हो जाएगी। ऋषभ पंत के बगैर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो ऐसा नहीं लगता कि वह इस वर्ष प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहेगी। परंतु क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसलिए संभावनाएं अभी भी उसके लिए खत्म नहीं हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय