Homeफीचर्डICC की टेस्ट बैटिंग और बालिंग रैंकिंग आई, जायसवाल ने लंबी छलांग...

संबंधित खबरें

ICC की टेस्ट बैटिंग और बालिंग रैंकिंग आई, जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई

अभी हालिया समय में ICC ने टेस्ट क्रिकेट की बैटिंग और बालिंग रैंकिंग जारी की है जिसमें बल्लेबाज के तौर पर भारत के यशस्वी जायसवा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे उनके दोहरे शतकीय प्रदर्शन के दम पर सर्वाधिक 14 स्थानों का फायदा हुआ और 15वे स्थान पर अपनी सत्ता कायम करने में सफल रहे। वहीं अगर देखा जाए तो ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 15 स्थानों पर भारत के चार खिलाड़ियों के नाम शुमार हो चुके हैं। यहा 7वें स्थान पर विराट कोहली, 12वें पर रोहित शर्मा, 14वें पर ऋषभ पंत व 15वें स्थान पर जायसवाल को देखा जा सकता है।

वहीं अगर जाए तो न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर व ऑस्ट्रेलिया के स्टेब स्मिथ दूसरे स्थान पर अपनी सत्ता कायम किये हुए हैं। यहां इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जो रूट को अपनी बैजबॉबाल रणनीति के तहत 2 स्थानों का ख़ामियाजा भुगतना पड़ा और 5वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि अंग्रेजी खिलाड़ी बेन डकेट 12 पायदानों के फायदे के साथ 13 स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे। इस रैंकिग में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिससे ये प्लेयर ऑफ दे मैच भी घोषित हुए, इनके इस पर्फोर्मेंश के चलते इन्हे टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 7 पायदान का फायदा हुआ और ये 34 वे नम्बर पर पहुंच गए। वहीं इस कड़ी में द.अफ्रीका के डेविड बैडिंगहैम सर्वाधिक 29 स्थानों के फायदे के साथ 50 वे नम्बर पर पहुंचने में कामयाब रहे।

टेस्ट की बालिंग रैंकिंग में बुमराह प्रथम स्थान पर

टेस्ट मैच की बालिंग रैकिंग की बात करें तो यहां टाप टेन में तीन भारतीय गेंदबाज अपनी सत्ता कायम किये हुए हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह एक मात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो लंबे समय से प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किए हुए हैं, इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान इन्होंने 15 अंग्रेजी विकेट झटके जिसके चलते इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस कड़ी में रविचंद्रन अश्वि को एक पायदान का फायदा हुआ और ये बुमराह की बगल में दूसरे स्थान पर जाकर बैठ गए। फिर वहीं रवींद्र जडेज को 3 तीन पायदानों का फायदा हुआ और ये 6ठे स्थान पर पहुंच गए। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान के नुकसान के साथ 8वें नम्बर पर खिसक गए साथ ही इंग्लैंड टीम के ओली रॉबिनसन को दो स्थानों का नुक्सान हुआ और ये 11 वे स्थान पर खिसक गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय