Homeफीचर्डचौथे टेस्ट से पहले Ben Stokes ने बढ़ाई Team India की टेंशन,...

संबंधित खबरें

चौथे टेस्ट से पहले Ben Stokes ने बढ़ाई Team India की टेंशन, गेंदबाजी की प्रैक्टिस ने उड़ाए होश, Video Viral..

नहीं रह गया अपने गेंदबाजों पर भरोसा..अब गेंदबाजी की कमान..खुद संभालेंगे इंग्लैंड के कप्तान..बेन स्टोक्स की गेंदबाज़ी की विडियो आई..चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई..अब इस बार होगी आर या पार की लड़ाई।

जी हाँ, अब ज़रा इस विडियो पर आप नज़र डालिए..यह विडियो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की है..यहाँ आप देख सकते हैं किस तरह बेन स्टोक्स गेंदबाजी की प्रैक्टिस करके पसीना बहा रहे हैं। (Video चलानी है)

बेन स्टोक्स वैसे तो ऑलराउंडर हैं..लेकिन..घुटने की सर्जरी की वजह से बेन स्टोक्स काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। दरअसल..डॉक्टर्स ने बेन स्टोक्स को उनके घुटने पर ज्यादा जोर न देने को कहा था और इसी वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे।

लेकिन अब बेन स्टोक्स अब मजबूर हो चुके हैं..अपनी टीम की गेंबाज़ी देख कर चूर-चूर हो चुके हैं..क्योंकी..भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले जो अब तक खेले गए हैं..उसमें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो अपनी छाप छोड़ी है..कई अच्छी इनिंग्स भी हमे देखने को मिली है..थोड़ा बैजबॉल का कमाल भी हमें देखने को मिला..लेकिन..गेंदबाजी में इंग्लैंड का हाल..पहले टेस्ट के बाद बेहाल नज़र आया। सिर्फ टॉम हार्टले एकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं..जिन्होंने दम दिखाया था..वह भी पहले टेस्ट मैच में जिसमे इंग्लैंड की जीत हुई थी..लेकिन उसके बाद दूसरे टेस्ट से भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जो धोया..जो पीटा है..उसकी गूँज यहाँ से इंग्लैंड तक गयी होगी।

बस..बस इसी लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी पेंट टाइट करी..कमर कसी और उतर गए मैदान पर..आपको बता दें..रांची के JSCA स्टेडियम में गेंदबाजी सेशन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पूरे 20 मिनट तक गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अभी से उतर चुके हैं मैदान पर अपनी टीम को बचाने और सीरीज में वापसी करवाने के लिए। दरअसल..5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस वक़्त भारत 2-1 से आगे है। अगर इंग्लैंड को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें चौथे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा।

अब आप बताइए..क्या बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने से सरफ़राज़ खान..रोहित शर्मा..यशस्वी जायसवाल और रविन्द्र जडेजा जैसे हमारे भारतीय शेरों को कोई फर्क पड़ेगा? आप अपनी राय हमें कमेंट में बता सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय