23 फरवरी से रांची में टीम इंडिया इंग्लैंड से चौथा टेस्ट मुकाबला खेलेगी, इस पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत 2-1 की बढ़त से आगे चल रहा है, अब भारतीय टीम निगाहें सीरीज को अपने नाम करने पर गड़ी हुई हैं, इसलिए टीम इंडिया प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह को तीसरे मुकाबले में आराम देने की बात चल रही थी, लेकिन बढ़त बनाने के चक्कर नें बुमराह को लगातार तीनों मुकाबलों में खिलाया गया। हालांकि अब तो यह बात पक्की है कि इस तेज गेंदबाज को चौथे मैच के दौरान आराम दिया जाएगा।
वहीं अगर देखा जाए तो दूसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रजत पाटीदार को दो टेस्ट मुकाबलों की चार पारियां खेलने का मौका दिया गया। यहां इनके प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो यह इन दोनों मैचों में कुछ खास परफोर्मेंश नहीं दिखा पाए। पाटिदार के इस प्रदर्शन के चलते अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें अगले मुकाबले को लिए टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
कौन से नए खिलाड़ी प्लेइंग-11 का होंगे हिस्सा
इस समय टीम इंडिया इस श्रृंखला में 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है सीरीज को अपने नाम करने में मात्र एक मुकाबले में फतेह करनी वाकी है, जिसको देखते हुए बुमराह को आराम दिया जा रहा है और इनके स्थान पर मुकेश कुमार को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं पाटिदार के प्रदर्शन को देखकर लगा कि अब इन्हें भी टीम से रिलीज किया जाएगा और इनके स्थान पर देवदत्त पाडिक्कल को मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जूरेल, मुकेश कुमार, शुभमन गिल, देवदत्त पाडिक्कल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।