Homeworld cup 2023ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट की...

संबंधित खबरें

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट की जारी, जाने कितने भारतीय को मिली जगह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, उसी रफ्तार से ICC अपनी प्रक्रियाओं को भी आगे बढ़ाने में लगा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक और कदम बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी कर दी है। ICC की तरफ से जारी किए गए 20 मैच ऑफिशियल्स में 16 अंपायर्स और 4 मैच रेफरी शामिल हैं। इसमें से 12 अंपायर्स ICC की एलीट पैनल से आते हैं। जबकि 4 अंपायर इमर्जिंग अंपायर्स पैनल का हिस्सा हैं। अभी ICC ने इस टूर्नामेंट के दौरान लीग स्टेज में होने वाले 45 मुकाबले के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की है। सेमी फाइनल और फाइनल मैच के लिए मैच रेफरी और अंपायर के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

मैच ऑफिशियल्स का ऐलान करते हुए ICC के सीनियर मैनेजर सीन इज़ी ने कहा कि,”हमें मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो अब तक के सबसे बड़े ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे।यह समूह दुनिया भर में सबसे अच्छा है, हमारा मानना है कि वे प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं, जो एक चुनौतीपूर्ण काम होगा क्योंकि वैश्विक क्रिकेट समुदाय की नजर हर फैसले पर होगी।हमें विश्वास है कि वे अच्छा काम करेंगे और हम उन्हें इस विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हैं, जो निश्चित रूप से एक यादगार विश्व कप होगा।”

एलीट पैनल अंपायर्स

क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मरे इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलब्रो (इंग्लैंड) , रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रजा (पाकिस्तान), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका)।

इमर्जिंग पैनल से अंपायर

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड)।

मैच रेफरी

जैफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पायक्राफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्ड्सन (वेस्टइंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय