बीते 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के वक्त सबकी नज़रें T20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पर टिकी थी। दरअसल सूर्यकुमार यादव के नंबर्स वनडे क्रिकेट में बेहतर नहीं है। जिसके चलते इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि, शायद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह न मिल पाए। परंतु SKY के विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की अद्भुत कला की वजह से चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। BCCI की चयन समिति का मानना है कि SKY आगामी टूर्नामेंट में भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया में कुछ और ऐसे चेहरे थे। जिन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती थी। उनमें तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन का नाम शामिल था। परंतु यह तीनों जगह बनाने से चूक गए। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव का चयन होने पर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। भज्जी का मानना है कि, यह चयन सही है, क्योंकि सूर्यकुमार को मध्यक्रम में बल्लेबाजी की भूमिका निभाने के लिए अधिक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है।
भज्जी का बयान
भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि”मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव एक कंप्लीट खिलाड़ी हैं।मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन पर कठोर रवैया अपनाया हैं।संजू एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं।लेकिन अगर आप केवल 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।तब संजू के ऊपर सूर्यकुमार को चुनना सही फैसला है। क्योंकि बीच के ओवर्स में सूर्यकुमार के पास जिस तरीके का खेल है, मुझे नहीं लगता कि संजू के पास वह है।पहली ही गेंद से बड़े शॉट, सूर्यकुमार आपको विश्वसनीयता देते हैं। वही संजू सैमसन जिस तरीके से खेलते हैं, उनके आउट होने की अधिक संभावना रहती है।”
विस्फोटक बल्लेबाजी के मामले में विराट और रोहित से भी आगे
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए भज्जी ने यह स्वीकार किया कि, सूर्यकुमार यादव अपने कंफर्ट जोन में जिस प्रकार की बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं। वह विराट संजू और रोहित भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि,” मुझे पता है कि बहुत से लोग पूछते हैं कि उन्होंने वनडे में क्या किया है?आप देखिए उन्होंने टी20 में क्या किया है, अगर उनकी पारी इतनी ही लंबी होगी तो मुझे लगता है कि उस स्थिति में उनसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है।वह उस स्थिति में जो कर सकता है, वह न तो विराट कर सकता है और न ही संजू या रोहित शर्मा। क्योंकि वह जो करता है वह एक कठिन काम है, नंबर 5-6 पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है, पूर्व में एमएस धोनी और युवराज सिंह ने वही किया है जो सूर्य कुमार यादव करने वाले हैं।”