Homeफीचर्डदक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के बैट पर दिखा पवित्र (ॐ) का निशान, क्या...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के बैट पर दिखा पवित्र (ॐ) का निशान, क्या सनातन धर्म से जुड़े हैं तार?

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दो बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। रविवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। जबकि मंगलवार को नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दे दी। नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हो परंतु इस मैच के कुछ पलों ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। उसमें से एक खास पल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाज केशव महाराज से जुड़ा हुआ रहा। दरअसल केशव महाराज के बल्ले पर एक खास तरीके का साइन बना हुआ कैमरे में कैद हो गया। जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्ते की तरह ढह रह रही थी तो उस दौरान बल्लेबाजी करने के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए। जिनका बैट देखकर सनातन धर्म को मानने वाले फैंस गदगद हो गए। दरअसल केशव महाराज के बल्ले पर सनातन धर्म का पवित्र चिन्ह ॐ बना हुआ था। जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि लोगों के बीच में इस बात को लेकर कौतूहल है कि आखिर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज के बैट पर यह पवित्र चिन्ह (ॐ)कैसे आ गया? यह जानने के लिए आपको केशव महाराज को जानना होगा।आइए जानते हैं कि कौन हैं केशव महाराज?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गहरा नाता है। केशव महाराज के पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं। केशव महाराज के पूर्वज साल 1874 में अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से डरबन चले गए थे। उनका देश अब भले ही बदल गया है, परंतु उन्होंने भारतीय सभ्यता और संस्कृति तथा धर्म से अपना नाता नहीं तोड़ा है। वह आज भी हिंदू धर्म के सभी त्यौहार मनाते हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी लेरिशा भी भारतीय मूल की ही हैं।

बताते चलें कि, उस मैच में केशव महाराज ने 9 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 38 रन खर्च करते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए संघर्ष कर रही थी, तब उन्होंने अपनी टीम के लिए 37 गेंद पर 40 रन बनाए थे। हालांकि वह जीत नहीं दिला सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय