Homeफीचर्डIND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंजर्ड होकर मैदान...

संबंधित खबरें

IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंजर्ड होकर मैदान से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के द्वारा लिए गए इस निर्णय को अभी तक बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट गवाएं 14 ओवर में 90 रन बना लिए हैं। परंतु दूसरी तरफ भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं।

भारतीय टीम के लिए अपना पहला ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या ने महज तीन गेंद फेंकी थी। तभी वह फॉलो थ्रो में एक गेंद रोकने के दौरान अपने पैर को इंजर्ड कर बैठे। जिसके चलते उन्हें बीच मुकाबले में मैदान से बाहर जाना पड़ा। नौबत यहां तक आ गई कि हार्दिक पांड्या के बचे हुए तीन गेंदों को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को डालना पड़ा। विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखकर फैंस क्रेजी हो गए। विराट ने अपनी तीन गेंदों पर महज दो रन खर्च किए।

वहीं हार्दिक पांड्या की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मैच में दोबारा खेलने के लिए उतर पाते हैं या फिर नहीं? हालांकि फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं की हार्दिक पांड्या की चोट अधिक गंभीर न हो और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएं।

फिलहाल टूर्नामेंट में भारतीय टीम की स्थिति की बात करें तो उसने अभी तक अपने तीनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं,जिसके चलते 6 अंकों के साथ अंक तालिका में वह न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर है। इस मैच में भारतीय टीम की निगाहें जीत का चौका लगाने पर हैं। परंतु अभी स्थिति काफी नाजुक नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय