Homeफीचर्ड'हमारी लड़कियां-लड़कों से कम है क्या?'टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व क्रिकेटर...

संबंधित खबरें

‘हमारी लड़कियां-लड़कों से कम है क्या?’टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व क्रिकेटर ने खास अंदाज में टीम इंडिया को दी अग्रिम शुभकामनाएं

ICC महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप 2023 का आगाज आगामी 10 फरवरी से हो रहा है। उसे पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप में जीत दर्ज कर भारत की लड़कियों ने बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत के हाथ में सौंपी गई है। जिनकी अगुवाई में इससे पहले साल 2018 और 2020 में भारतीय टीम विश्वकप खेल चुकी है। महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत होने से पूर्व जहां क्रिकेट के ढेर सारे प्रशंसक भारतीय टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने खास अंदाज में महिला क्रिकेट टीम को प्रेरित किया है।

सुरेश रैना का संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने महिला टी20 विश्व कप में प्रतिभाग करने गई इंडियन टीम को अग्रिम बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि,”हमारी लड़कियां लड़कों से कम हैं क्या, हरमनप्रीत कौर मुझे मेरी फील्डिंग, पावर हिटिंग और उसी जुनून की याद दिलाती है, जब वह देश के लिए खेलती है। क्रिकेट केवल कुलीन लोगों का खेल नहीं है, यह सबका खेल है।” सुरेश रैना के इस संदेश का भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उत्तर दिया है। हरमनप्रीत कौर ने लिखा कि,”धन्यवाद भाई आपकी यह बात बहुत मायने रखती है”।

विश्व विजेता बनने की उम्मीद

हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कई वर्षों से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे इस टी 20 विश्व कप को जीतकर विश्व क्रिकेट पर राज करना चाहेगी।सन 2020 में खेले गए विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उस वक्त भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था। परंतु फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय