एक तरफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में व्यस्त है। जिसका आखिरी मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आगामी 9 फरवरी से होने वाली बहुचर्चित ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज’ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से अपने दौरे का आगाज करेगी। जबकि 22 मार्च को चेन्नई में होने वाले आखिरी वनडे मैच के बाद इसका समापन होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बेहद अहम है। क्योंकि भारत यदि इस सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसे WTC के फाइनल में जगह मिल जाएगी।
बेंगलुरु में रूकी है ऑस्ट्रेलियन टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दो स्पेशल विमानों से भारत में प्रस्थान किया। परंतु इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा पूरे स्क्वायड के साथ नहीं आ पाए। उन्हें वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उम्मीद है कि पहले टेस्ट मैच से पूर्व वह ऑस्ट्रेलियन टीम से जुड़ जाएंगे। इस बीच आस्ट्रेलिया टीम के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन बेंगलुरु में किया गया है। कंगारू टीम बेंगलुरु के अलुर में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में ट्रेनिंग करेगी।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।