Homeफीचर्डIND vs NZ 3rd T20:'करो या मरो' के मुकाबले में विराट को...

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd T20:’करो या मरो’ के मुकाबले में विराट को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्या, विराट का ये रिकॉर्ड दांव पर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में तीसरा मुकाबला “करो या मरो” का होने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस टी 20 सीरीज में जहां भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव का बल्ला भी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है। भारत के अन्य बल्लेबाजों की तरह वह भी स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। परंतु फिर भी सूर्य कुमार यादव के पास भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

विराट को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह एक के बाद एक क्रिकेटरों द्वारा बनाए गए रिकार्ड को ध्वस्त करने में सफल हो रहे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी दसवें नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टी20 मुकाबलों में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। यदि वह आखिरी मुकाबले में 52 रन बनाने में सफल रहते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने के मामले में SKY विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 311 रन बनाए हैं।

रोहित सबसे आगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ कुल 17 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें वह 34.06 की औसत और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाकर सबसे आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय