Homeफीचर्डExclusive News : Training के लिए Army को बुलाया, PCB ने चौंकाने...

संबंधित खबरें

Exclusive News : Training के लिए Army को बुलाया, PCB ने चौंकाने वाला कदम उठाया..

क्रिकेटर नहीं जनाब फौजी कहिए..ट्रेनिंग के लिए आर्मी को बुलाया..PCB ने चौंकाने वाला कदम उठाया..!!

जी हाँ..पाकिस्तान की आर्मी..पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को फिटनेस के मामले में टॉप पर पहुंचाने के लिए मदद करने वाली है। दरअसल..पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान आर्मी एक 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में एक-साथ फिटनेस पर काम करेंगे, जिसका आयोजन जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के ख़त्म होने के बाद होगा।

PCB ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए..ARMY..
• पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान आर्मी 25 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे।
• इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार, 5 मार्च को की।
• आपको बता दें..यह कैंप रमजान के पवित्र महीने के दूसरे भाग के साथ टकरा रहा है।

इस कैंप की घोषणा करते हुए PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा कि उन्होंने PSL में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को स्टैंड में छक्का मारते हुए नहीं देखा और जब भी स्टैंड में कोई छक्का लगता था, तो उन्हें लगता था कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने छक्का मारा है, जो पाकिस्तान सेना के साथ देश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को दर्शाता है।

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, “जब मैं लाहौर में मैच देख रहा था, तो मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी ने भी ऐसा छक्का मारा होगा, जो स्टैंड में गया हो। जब भी ऐसा कोई छक्का लगता था, तो मैं सोचता था कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने उसे मारा होगा। मैंने बोर्ड से एक ऐसी योजना बनाने के लिए कहा जिससे हर खिलाड़ी की फिटनेस में तेजी आए। आपको इसके लिए उचित प्रयास करना होगा।”

PCB चीफ ने आगे कहा, “हमारे सामने न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा आ रहा है, फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और टी-20 वर्ल्ड कप। मैंने सोचा, ‘हम कब ट्रेनिंग लेंगे?’ लेकिन समय नहीं था। हालांकि, हमें एक विंडो मिल गई है, जहां हमने 25 मार्च से 8 अप्रैल तक काकुल (सैन्य अकादमी) में एक शिविर का आयोजन किया है। पाकिस्तानी सेना आपके प्रशिक्षण में शामिल होगी, और उम्मीद है, वे आपकी मदद करेंगे।”

अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि..PCB का यह क्रांतिकारी फैसला..हैरान कर देने वाला फैसला..पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कितना काम आता है? आपकी क्या राय है PCB के इस बोल्ड मूव पर..PCB के इस क्रांतिकारी फैसले पर? कमेंट में हमें ज़रूर बताएं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय