Homeफीचर्ड'ऐसा होना निराशाजनक…',WTC 2023 के फाइनल में प्लेइंग XI का हिस्सा न...

संबंधित खबरें

‘ऐसा होना निराशाजनक…’,WTC 2023 के फाइनल में प्लेइंग XI का हिस्सा न बनाए जाने पर दिखा अश्विन का दर्द

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर हमलावर है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के दो फैसले जिसकी सबसे अधिक आलोचना की जा रही है। उसमें से पहला विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को अंतिम एकादश का हिस्सा न बनाया जाना है। जबकि दूसरा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को लेकर बवाल मचा है। इन सबके बीच टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। टीम में शामिल न किए जाने को लेकर आर अश्विन का रिएक्शन सामने आया है। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के प्रति अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए WTC 2021-23 के दौरान टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों की जमकर सराहना की है।

अश्विन की प्रतिक्रिया

आर अश्विन ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा जीत दर्ज करने उसे बधाई दी, साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के प्रयासों की जमकर तारीफ भी की। जिसे देख आर अश्विन के प्रशंसक हैरान रह गए। अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”इस #WTCFinal को जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस चक्र को बंद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। चीजों का गलत पक्ष पर समाप्त होना निराशाजनक है, फिर भी पिछले 2 वर्षों में यहां पहले स्थान पर आना एक बेहतरीन प्रयास था।सभी अराजकता और तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है कि मेरी टीम के उन सभी साथियों को धन्यवाद देना अधिक महत्वपूर्ण है। जिन्होंने इस चक्र के दौरान खेला। सबसे महत्वपूर्ण कोच और सहायक कर्मचारी रहे,जो हमारे समर्थन में चट्टान की तरह डटे रहे।”

बताते चलें कि, अश्विन के इस ट्वीट में यह बात साफ साफ झलक रही है कि उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाए जाने पर अधिक अफसोस नहीं है, परंतु वह भारत की हार से काफी दुखी हैं।

आपको बता दें कि, रविवार को इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले के पांचवें दिन आस्ट्रेलिया ने 209 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत को चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 444 रन चेज करने को मिला था। परंतु भारत की पूरी पारी 234 रनों पर सिमट गई। इस दौरान भारत का कोई भी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय