अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 28 वर्षीय गेंदबाज देशपांडे ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से सगाई कर ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तूफान देशपांडे के सगाई समारोह में शिरकत करने चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी बल्लेबाज शिवम दुबे पहुंचे थे। वह अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ दिखाई पड़े। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
इस सगाई के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल तुषार की सगाई में टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद रखी गई थी। उसी के ऊपर अंगूठियां रखकर तुषार और उनकी मंगेतर नाभा ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाने का रस्म निभाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नाभा तुषार देशपांडे के लिए उनकी स्कूल क्रश थी। दोनों उसी दौरान एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने, और अब सगाई करने के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
Tushar Deshpande and his fiance Nabha Gaddamwar with Cricket ball and engagement rings on top of the ball.
— Chennai Memes (@MemesChennai) June 13, 2023
What a beautiful picture! pic.twitter.com/FpWR4p6KhG
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चटकाए सर्वाधिक विकेट
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। परंतु उन्होंने इस सीजन CSK को इसका बड़ा रिटर्न दिया है। तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मुकाबलों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाने का कार्य किया। इस दौरान वह चेन्नई के खेमे में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी है। तुषार देशपांडे ने महेंद्र सिंह धोनी के निर्देशन में इस टूर्नामेंट के दौरान बेहद कमजोर प्रतीत हो रही सीएसके की बॉलिंग अटैक को मजबूती प्रदान की। जिसके बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा तुषार देशपांडे के अबतक के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 32.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी 10.13 की रही है।