Homeफीचर्डशर्मनाक हार के बाद रोहित के हाथ से छिनेगी कमान,जाने कौन बनेगा...

संबंधित खबरें

शर्मनाक हार के बाद रोहित के हाथ से छिनेगी कमान,जाने कौन बनेगा अगला टेस्ट कप्तान?

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा जब टीम इंडिया के कप्तान बने थे।उस दौरान लोगों को उम्मीद थी कि वह भारत को महेंद्र सिंह धोनी के बाद दोबारा ICC की ट्रॉफी दिलाने में सफल होंगे। परंतु वह विगत कुछ वर्षों में टीम इंडिया को ICC की ट्रॉफी जिताने में सफल नहीं हो सके हैं। रविवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है।

ऐसा इसलिए हो रहा है,क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के कुछ महीनों के बाद तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई‌। रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपनी खराब परफॉर्मेंस के चलते टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी गवां चुके हैं। अब टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद उनके टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ने की बात चल रही है।आइए जानते हैं कि, यदि इस वक्त रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया जाता है या फिर वह खुद कप्तानी छोड़ देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी का प्रबल दावेदार कौन है।

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया में इस वक्त सबसे बेहतर कप्तानी का विकल्प अजिंक्य रहाणे नजर आ रहे हैं। उन्होंने लंबे समय के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। इसके अलावा वह पूर्व में बतौर उप कप्तान और कभी-कभी कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगुवाई भी कर चुके हैं। 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 शतक और 26 अर्धशतक की बदौलत 5066 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा पिछले कई वर्षों से भारतीय टेस्ट टीम में गेंद और बल्ले से अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने इसी वर्ष मार्च-अप्रैल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लंबे समय के बाद वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। 34 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 65 मुकाबले खेले हैं।जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज 2706 रन और गेंदबाज के रूप में 268 विकेट चटकाए हैं। इसलिए वह भी कप्तानी के एक उपयुक्त विकल्प है।

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त कार दुर्घटना के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। परंतु उन्होंने चोटिल होने से पहले टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके पास T20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने का पर्याप्त अनुभव भी है। पंत ने बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी निकले हैं।

केएल राहुल

WTC के फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गई भारतीय टीम का केएल राहुल भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। हालांकि वह IPL में चोटिल होने के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले सके। परंतु उन्होंने पिछले कुछ समय तक बतौर उपकप्तान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया है। परंतु फिर भी वह भारतीय टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। केएल राहुल के पास IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करने का अनुभव है।

इन सबके इतर कुछ लोग विराट कोहली को भी दोबारा कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। परंतु इस बात की गुंजाइश काफी कम नजर आ रही है। क्योंकि विराट ने स्वयं टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी के पद का त्याग किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय