Homeफीचर्डशतक लगाने के बावजूद विराट कोहली को ट्रोल करने लगे फैंस, भड़क...

संबंधित खबरें

शतक लगाने के बावजूद विराट कोहली को ट्रोल करने लगे फैंस, भड़क उठा पूर्व क्रिकेटर, आलोचकों को दिया करारा जवाब

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 78 वां शतक जड़ा है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 गेंद पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने उनका बखूबी साथ दिया। दरअसल केएल राहुल ने इस मैच में विराट कोहली को अंत समय में सिंगल न लेने के लिए कहा था, ताकि वह वनडे प्रारूप में अपना 48 वां शतक पूरा कर सकें। विराट कोहली ने पहले तो केएल राहुल को मना किया, परंतु उसके बाद उनकी जिद के आगे वह झुके और अपने व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए भी कुछ रन बनाए। विराट कोहली को ऐसा करते देखकर कुछ फैंस उनसे नाराज हो गए और उन्हें सोशल मीडिया पर सेल्फिश बोलकर ट्रोल करने लगे।

दरअसल विराट कोहली इस मैच में जब 74 रनों पर पहुंचे थे तो उन्हें अपने शतक के लिए जितने रनों की जरूरत थी। उतना ही रन भारत को जीतने के लिए चाहिए था। इसलिए यहां से बचे हुए अधिकतर रन विराट कोहली ने ही बनाए। केएल राहुल ने रन बनाने के मामले में एक तरीके की निष्क्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल नहीं लेने का निर्णय लिया जिसके चलते विराट कोहली का शतक भी पूरा हुआ और टीम इंडिया को 41.3 ओवर में जीत भी मिली। इस तरह की बल्लेबाजी को लेकर फैंस विराट को ट्रोल कर रहे हैं। फैंस की इस प्रतिक्रिया को देखकर पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत भड़क उठे और उन्होंने आलोचकों को जवाब दे दिया।

क्रिस श्रीकांत ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा,”विराट ने जो किया उसमें गलत क्या है? मैं उन लोगों से सवाल करता हूं जो क्रिकेट को नहीं समझते, ध्यान दें कि विश्व कप में शतक बनाना बहुत बड़ी बात है, विराट कोहली इससे भी अधिक का हकदार हैं, केएल राहुल जैसे टीम मैन को बधाई!चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन(केएल राहुल) इसका हकदार था!INDvsBAN मैच में आप ऐसा कर सकते हैं,तो इसका आनन्द लीजिए।”

https://x.com/KrisSrikkanth/status/1715054898939851147?s=20

बताते चलें कि, भारत बांग्लादेश मैच के बाद केएल राहुल ने दोनों खिलाड़ियों में बीच मैदान में क्या बातचीत हुई थी? इसको लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा,“मैंने विराट कोहली को सिंगल देने से इंकार कर दिया।तब वे बोले कि अगर आप सिंगल नहीं लोगे तो यह बुरा होगा। लोग सोचेंगे कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेल रहा हूं। लेकिन मैंने कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय