Homeफीचर्ड'आपको यह जानना होगा कि शतक कैसे बनाया जाता है….',लिटिल मास्टर ने...

संबंधित खबरें

‘आपको यह जानना होगा कि शतक कैसे बनाया जाता है….’,लिटिल मास्टर ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को लगाई फटकार

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपने चौथे मुकाबले में बाग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी दी है।इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अंकतालिका में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम मे खेले गए इस मैच मे बाग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 256 रन बनाए थे।जिसके जबाव में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदो पर 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली।जिसके चलते टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को महज 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विराट के अलावा इस मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 53 रन बनाए, इसके अतिरिक्त मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए। परन्तु इन दोनों बल्लेबाजों का आउट होने का तरीका लोगों को पसंद नहीं आया। जिसके चलते इनकी आलोचना हो रही है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को फटकार लगाई है। उनका मानना है कि,यह दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ स्वाभाविक रूप से आउट नहीं हुए थे। बल्कि इन दोनों ने अपना विकेट फेंका है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,“उसने (श्रेयस अय्यर) अपना धैर्य खो दिया। वह 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, और उसने अपना विकेट फेंक दिया। शुभमन गिल 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, उसने भी अपना विकेट फेंक दिया। आपको यह जानना होगा कि शतक कैसे बनाया जाता है? शुभमन गिल कम से कम शतक बना रहे हैं,परंतु श्रेयस अय्यर शतक नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें इस प्रकार की पिच पर कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है, वह एक तरीके से अवसर को बर्बाद कर रहे हैं।

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए यह समझाने की कोशिश किया कि विराट कोहली कभी भी अपना विकेट नहीं फेंकते हैं। लिटिल मास्टर ने कहा,”कोहली ऐसा कभी नहीं करते हैं। कोहली शायद ही कभी अपना विकेट फेंकेंगे। वह आपको अपना विकेट दिलाते हैं। और यह वही है जो आपको चाहिए। जब ​​वह 70-80 पर पहुंच गए, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनके पास शतक बनाने का मौका है और क्यों नहीं? शतक रोज-रोज नहीं आते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय