Homeफीचर्डT-20 World Cup 2024 के तारीख और वेन्यू का हुआ ऐलान, देखिए...

संबंधित खबरें

T-20 World Cup 2024 के तारीख और वेन्यू का हुआ ऐलान, देखिए कब से शुरू हो रहा क्रिकेट का यह महाकुंभ?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीख के अलावा ICC ने इस बड़े आयोजन के लिए वेन्यू का चयन भी कर लिया गया है। ICC के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 26 दिनों के दौरान कुल 20 टीमों के बीच 55 मुकाबले खेले जाएंगे। ICC ने इन मुकाबले के लिए 10 वेन्यू का चयन किया है। जिसमें से 7 वेन्यू कैरेबियन देश के हैं। जबकि तीन वेन्यू अमेरिका के हैं।कैरेबियन देश के वेन्यू में एंटीगा& बारबुडा, बारबाडोस, डॉमनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट & ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद& टोबैगो है।

वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका भी ICC के इस बड़े इवेंट का मेजबान है।T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका के तीन शहर करेंगे। जिसमें फ्लोरिडा, डलास और न्यूयॉर्क शामिल हैं।

ज्योफ एलार्डिस का बयान

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तारीख और वेन्यू का ऐलान करने के वक्त ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा “हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े ICC पुरुष T20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। वे सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय स्थान हैं,जो इस आयोजन को एक वंडरफुल बैकड्रॉप प्रदान करेंगे।”

ज्योफ एलार्डिस ने आगे कहा कि “यह वेस्ट इंडीज द्वारा आयोजित तीसरा ICC सीनियर पुरुष इवेंट होगा, और मैच फिर से क्रिकेट प्रशंसकों को कैरेबियन में क्रिकेट का आनंद लेने का अनूठा अनुभव मिलेगा।मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को हमारे खेल के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

आइजनहावर पार्क में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आइजनहावर पार्क में होने की संभावना जताई जा रही है। यह स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से करीब 20 मील की दूरी पर स्थित है।टी-20 वर्ल्डकप 2024 अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप(टी-20 प्रारूप) होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।टी-20 कप 2024 में प्रतिभाग करने वाली 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बाटा जाएगा। जिसके बाद सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। जिसके बाद इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिलहाल तारीख और वेन्यू के ऐलान के बाद इस टूर्नामेंट का शेड्यूल आना अभी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय