बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का खराब प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ईशान किशन 32 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। साथ ही इस मैच में स्पिन के खिलाफ भारत के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। 99 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए । इस मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ईशान किशन के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट पर बातचीत में कहा कि, “इस समय सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत की पूरी बैटिंग यूनिट स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। बड़े छक्के लगाना एक बात है लेकिन लगातार स्ट्राइक रोटेट करना काफी अहम होता है। मुझे लगता है कि इन बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करना जल्द ही सीखना चाहिए।”
ईशान किशन के प्रदर्शन में गिरावट
गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसे विकेट पर बड़े छक्के लगाना आसान नहीं होता है। मैं यह देखकर हैरान हूं कि ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाने के बाद किस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। दोहरा शतक के बाद वह संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। हम सबको लगा था कि डबल सेंचुरी लगाने के बाद उसका ग्राफ ऊपर जाएगा। परंतु वह रांची में 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। गंभीर ने आगे कहा कि, उसे स्पिन को खेलने के लिए अभी काफी काम करना होगा। क्योंकि विपक्षी टीम पहले 6 ओवरों में उसके खिलाफ स्पिनरों से गेंदबाजी कराएगी। क्योंकि वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तरीके से खेलता है। यदि वह स्पिन के खिलाफ जल्द ही खुद को सुधार लेगा तो यह उसके लिए बेहतर होगा।
ईशान किशन द्वारा पिछले 10 टी-20 मैचों में अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए गए रन
19 बनाम न्यूजीलैंड
4 बनाम न्यूजीलैंड
1 बनाम श्रीलंका
2 बनाम श्रीलंका
37 बनाम श्रीलंका
10 बनाम न्यूजीलैंड
36 बनाम न्यूजीलैंड
11 बनाम वेस्टइंडीज
8 बनाम इंग्लैंड
3 बनाम आयरलैंड