Homeफीचर्डटीम इंडिया के स्टार ओपनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-लीग...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-लीग खेलने के लिए…’

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोमवार दोपहर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसका ऐलान करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। पिछले कुछ समय से मुरली विजय को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार था। 5 वर्ष के इन्तजार के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा न बनाए जाने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट का फैसला किया। मुरली विजय ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा कि, “मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में काफी सहयोग किया। इसके अलावा मैं अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारे करियर के उतार-चढ़ाव के बीच हमेशा हमारा उत्साहवर्धन किया है।

लीग में खेलते नजर आएंगे मुरली विजय

मुरली विजय ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है, परंतु वह दुनिया भर में आयोजित हो रहे विभिन्न लीगों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अपने रिटायरमेंट नोट में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है। मुरली विजय ने लिखा कि, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैं अलग-अलग लीग में कई तरह के रोल के लिए तैयार हूं। अगर मुझे कोई जिम्मेदारी मिलती है तो मैं उसका निर्वहन करूंगा।”

मुरली विजय के करियर का संक्षिप्त विवरण

38 वर्षीय मुरली विजय ने 6 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 61 टेस्ट मैचों के 105 इनिंग्स में भारत के लिए 3982 रन बनाए। जिस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 38.29 का औसत बनाए रखा। इसके अलावा मुरली विजय ने 17 एकदिवसीय मैचों में 339 रन और 9 टी-20 मुकाबलों में 167 रन बनाए। मुरली विजय ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम पर खेला था। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय