Homeफीचर्डपंत के हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट, BCCI के अधिकारी ने बताया...

संबंधित खबरें

पंत के हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट, BCCI के अधिकारी ने बताया कब डिस्चार्ज होंगे ऋषभ?

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर के एक बड़ी अपडेट सामने आई है। BCCI के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इसके अलावा ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने रिकवरी के बारे में बातें की है। इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए BCCI के सीनियर अधिकारी ने बताया कि “ऋषभ पंत के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उनका इलाज कर रही मेडिकल टीम ने एक अच्छी खबर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह ऋषभ पंत को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

पंत में लिखा इमोशनल पोस्ट

ऋषभ पंत ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मेरे लिए दुआ करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं तेजी रिकवर हो रहा हूं। आप लोगों के प्यार से मुझे बुरे वक्त में बहुत ताकत मिली और मेरी सर्जरी सफल रही।सभी का आभार!”

आपको बता दें, ऋषभ पंत का पिछले वर्ष 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस कार हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटे आई थी। कार दुर्घटना के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनके लिगामेंट की सर्जरी कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय