ब्रिटेन के बहुचर्चित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने साल 2022 में आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए T20 विश्व कप में विश्व विजेता बनने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की है। इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश खिलाड़ियों का दल अपने पीएम से मिलने उनके घर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचा था। जहां कप्तान बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन,सैम करन समेत अन्य क्रिकेटरों से ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने मुलाकात की।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी-20 क्रिकेट में विश्व विजेता बने लगभग 4 महीने का लंबा वक्त गुजर चुका है। परंतु अब जाकर ब्रिटिश पीएम ने अपने खिलाड़ियों से मुलाकात की है। इसके अलावा उन्होंने जीत का जश्न भी मनाया है।
क्रिकेट खेलते दिखे ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अलावा छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।इस वीडियो में ऋषि सुनक मौज-मस्ती करते हुए भी नजार आ रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक न सिर्फ गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के भी लगाए।
आपको बताते चलें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। जबकि सेमीफाइनल मैच में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस समय इंग्लैंड के पास क्रिकेट के दोनों प्रारूपों का वर्ल्ड कप है। इंग्लिश टीम ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमाया था।