ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में मिली हार के बाद जिस भारतीय खिलाड़ी की सबसे अधिक आलोचना हो रही है वह कोई और नहीं मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव हैं।सूर्यकुमार यादव के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को मिली हार के बाद SKY की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इसके अलावा उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने सूर्या का बचाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने सूर्य कुमार यादव की तुलना संजू सैमसन से न करने की अपील की है।
SKY पर क्या बोले कपिल देव?
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कपिल देव ने कहा कि, “किसी ऐसे खिलाड़ी को जिसने पूर्व में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसे आप अधिक मौका देना चाहेंगे। इस समय सूर्यकुमार यादव की तुलना संजू सैमसन के साथ नहीं करनी चाहिए। यदि सूर्या की जगह सैमसन इसी तरह के फॉर्म से गुजर रहे होते तो आप लोग किसी और के बारे में बात करने लगते। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए”
कपिल देव ने आगे कहा कि, अगर टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि सूर्य कुमार यादव को अधिक मौके दिए जाएंगे, तो लोगों के बात करने से कुछ नहीं होता आखिर में यह फैसला पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट को ही करना होगा।
वनडे में फ्लॉप सूर्या
वैसे तो सूर्य कुमार यादव सीमित ओवर प्रारूप के एक धाकड़ बल्लेबाज है। उन्होंने अब तक 48, T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 46.53 के औसत से 1675 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। T20 क्रिकेट के ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी उन्हीं के पास है। वहीं दूसरी तरफ सूर्या के नाम 23 एकदिवसीय मैचों में सिर्फ 2 अर्धशतक हैं। इस दौरान उनका औसत 24 का है। जिस वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है।