भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत की ओपनिंग जोड़ी शानदार लय में नजर आई। कप्तान रोहित शर्मा और युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 80 रन बनाए। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
36 वर्षीय रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। दरअसल रोहित शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 17296 रन हो गए हैं। जबकि एमएस धोनी ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 17266 रन बनाए थे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 34,357 रन बनाए। जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। जिन्होंने 25461 रन जड़े हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर: 34357 रन
विराट कोहली: 25461 रन
राहुल द्रविड़ : 25064 रन
सौरव गांगुली : 18433 रन
रोहित शर्मा : 17296* रन
एमएस धोनी- 17266 रन