Homeफीचर्ड'उनके साथ खेलना मेरा सौभाग्य…', युवा क्रिकेटर ने King Kohli को लेकर...

संबंधित खबरें

‘उनके साथ खेलना मेरा सौभाग्य…’, युवा क्रिकेटर ने King Kohli को लेकर कह दी बड़ी बात

क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। पहले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। इसमें भारतीय टीम के युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रन जड़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।21वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने पिछले मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

अब यशस्वी जयसवाल को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। जिससे वह बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

उनके पास सीखने के लिए बहुत कुछ

यशस्वी जायसवाल का कहना है कि विराट जैसे खिलाड़ी के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि, विराट कोहली प्रेरक क्रिकेटरों में अतिरिक्त मूल्य जोड़ते हैं और कोई भी उनसे क्रिकेट कौशल सीख सकता है।पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद जायसवाल ने कहा, “उन्हें बल्लेबाजी करते देखना आश्चर्यजनक है। मैं क्या कह सकता हूं? वह एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनके साथ खेलने के लिए भाग्यशाली हूं। उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं, चाहे वह क्रिकेट में हो या इसके बाहर। मैं उनके दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं।”

उन्होंने कहा, “हर किसी के पास चीजों को समझाने का अपना तरीका होता है। उन सभी के पास अनुभव है। मैं उनकी सभी सलाह बहुत ध्यान से सुनता हूं। जब वे बात करते हैं तो इसके पीछे कुछ विचार होते हैं। जानकारी प्राप्त करना, छोटी-छोटी अन्य चीजें, यह अविश्वसनीय है।”

बताते चलें कि, दूसरे मुकाबले में जहां यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाया है। वहीं उनके प्रेरणा स्रोत विराट कोहली ने भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों का सामना कर 87 रन जड़ दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि, वह अभी भी क्रीज पर विराजमान है। विराट अपने 76वें शतक से महज 13 रन दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय