Homeफीचर्डBreaking News: IND VS ENG 3rd Test से बाहर हो सकते हैं...

संबंधित खबरें

Breaking News: IND VS ENG 3rd Test से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah

तीसरे टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह..सीरीज में अब मुश्किल हुई टीम इंडिया की राह..जी हाँ भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के हीरो..दूसरे टेस्ट के मैन ऑफ़ द मैच बूम-बूम बुमराह तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। जी हाँ यह इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर है..Breaking News है..कि..राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में आपको जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। इससे पहले कि आपके मन में यह सवाल आए कि क्या जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं? तो हम आपको बता जसप्रीत बुमराह एकदम फिट एंड फाइन हैं..उन्हें कोई चोट नहीं लगी है..दरअसल..बात यह है कि..

तीसरे टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
• तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह – रिपोर्ट्स
• जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा – रिपोर्ट्स
• वर्क लोड मैनेजमेंट को धयान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच दिया जाएगा आराम – रिपोर्ट्स
• IND VS ENG 3rd Test में नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह – रिपोर्ट्स
• जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की होगी टीम में वापसी – रिपोर्ट्स

आराम भी ज़रूर है..खेलना भी ज़रूरी है..क्योंकी हमने देखा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा अभी तक कोई भी तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज छाप नहीं छोड़ पाया है..मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार एक-एक विकेट के लिए तरसते नज़र आए वहीं..जसप्रीत बुमराह ने विकेट कुई झड़ी लगा दी। दूसरे टेस्ट को ही देख लीजिए..

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं..दूसरी पारी में 46 रन खर्च करके उन्होंने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने यह बता दिया है कि..आप कैसी भी पिच तैयार कर लीजिए..वह विकेट ले ही लेंगे
IND VS ENG 2nd टेस्ट में Jasprit Bumrah
पहली पारी – 6/45
दूसरी पारी – 3/46

वहीं जसप्रीत बुमराह के अलावा दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मुकेश कुमार टीम में शामिल थे..मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए..वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया।
IND VS ENG 2nd टेस्ट में Mukesh Kumar
पहली पारी – 0/44
दूसरी पारी – 1/26

अब आप खुद सोच लीजिए कि अगर जसप्रीत बुमराह बाहर जाते हैं तो टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी कितनी कमज़ोर हो जाएगी..लेकिन हम आपको बता दें..रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि..टीम मैनेजमेंट ने मन बना लिया है कि..जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया ही जाएगा। आपके हिसाब से तीसरे टेस्ट के लिए कौन होना चाहिए जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय