Homeफीचर्डबिन गुनाह के मिल रही सजा,आखिर क्यों हो रहा है कुलदीप यादव...

संबंधित खबरें

बिन गुनाह के मिल रही सजा,आखिर क्यों हो रहा है कुलदीप यादव के साथ भेदभाव?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 73.5 ओवर में 227 रनों पर सिमट गई है।दूसरे टेस्ट मैच के लिए टास के बाद जब भारत के प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तो क्रिकेट के लाखों प्रशंसक सहित विश्लेषक भी हैरान रह गए। क्योंकि पहले मैच के दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लेने के साथ 40 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले कुलदीप यादव का नाम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था। कुलदीप को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच घोषित’ किया गया था। कुलदीप की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम का हिस्सा बनाया गया है। जो साल 2010 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

तमतमा उठे सुनील गावस्कर

इस खबर के फैलने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर भड़क उठे। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में कहा कि पिछले मुकाबले के “मैन ऑफ द मैच प्लेयर” को ड्राप करना अविश्वसनीय है।मैं इस पर कड़े शब्द का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन सिर्फ इतना कहूंगा कि फिलहाल यह एकदम अविश्वसनीय है कि आप “मैन आफ द मैच प्लेयर” को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देते हैं। जिसने आपके 20 में से 8 विकेट चटकाए थे। गावस्कर ने आगे कहा कि आपके पास दो और स्पिनर थे। जिसमें से किसी एक को आप ड्राप कर सकते थे। लेकिन जिस खिलाड़ी ने पिछले मैच में 8 विकेट चटकाया हो उसे ड्राप करना समझ के परे है।आपको बता दें बांग्लादेश टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने मार्च 2021 में अपना पिछला टेस्ट खेला था। मतलब स्थिति ऐसी भी नहीं थी कि वह निरंतर भारतीय टीम में खेल रहे हैं और उनके ऊपर वर्क लोड हो।

अजय जडेजा और अंजुम चोपड़ा हुए आश्चर्य चकित

ढाका टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा और अंजुम चोपड़ा भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित होने के बाद हैरान नजर आए। अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, “मैं हैरान हूं कि कुलदीप यादव को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया यह फैसला समझ के परे है’ वहीं दूसरे कमेंटेटर अजय जडेजा ने कहा कि, बिना वजह किसी खिलाड़ी को कैसे बाहर बैठाया जा सकता है?

कप्तान केएल राहुल का तर्क

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टास के वक्त कुलदीप यादव को लेकर कहा कि यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही है। इसलिए हमने तीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने का फैसला किया है। ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जा सकता था। जिस वजह से मीडियम पेसर जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। कप्तान केएल राहुल की इस तर्क को कुछ हद तक मान भी लिया जाए तो फिर भी सवाल उठते हैं उनके सामने अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्वनी को भी बाहर बिठाने का मौका था। जो पहले टेस्ट मैच के दौरान कुलदीप से कम कारगर साबित हुए थे। अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए थे। वही रविन्द्रन अश्वनी ने पूरे मैच में सिर्फ 1 विकेट चटकाया।

ढाका की पिच तेज गेंदबाजों के लिए कितनी मददगार?

ढाका की पिच पर अभी तक कुल 24 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें स्पिनरों के खाते में 411 तो वहीं तेज गेंदबाजों के खाते में 267 विकेट आए हैं। अगर इस मैदान पर खेले गए अंतिम पांच टेस्ट मैचों की बात की जाए तो उसमें स्पिनरों ने 94 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़े दर्शा रहे हैं कि कप्तान केएल राहुल के तर्कों में कितना दम है।

बतौर गेंदबाज कुलदीप

25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं। इसके अतिरिक्त 73 एकदिवसीय और 25 टी-20 मैचों में कुलदीप यादव ने भारत के लिए 119 व 44 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव के पदार्पण के बाद भारतीय टीम ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें सिर्फ 8 बार उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

भारत प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय